भदोही- नही रहे समाजवादी पुरोधा श्रद्धेय रामरति बिन्द
समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य मिर्ज़ापुर- भदोही के पुराने संसदीय क्षेत्र से पूर्व सांसद उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री पूर्व विधायक पूर्वान्चल के गाँधी लोकप्रिय जनप्रिय हम सब के नेता परम् आदरणीय परम श्रद्धेय रामरति बिन्द ने आज 11 बजकर 55 मिनट पर वाराणसी के अरवा चिन हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली उनका पार्थिक शरीर लगभग 3 बजे उनके पैतृक आवास नेवादा रोही बिसौली कृपालपुर पर अंतिम दर्शन हेतु रखा जायेगा
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“