सवर्ण आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पाण्डेय के जन्मदिन के अवसर पर सुंदर काण्ड पाठ कर उनके शतायु होने की कामना की गई।
सवर्ण आर्मी, मीरजापुर ने किया आयोजन
मीरजापुर 3 जून 2025, मंगलवार
सवर्ण आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पाण्डेय के जन्मदिन पर सवर्ण आर्मी, मीरजापुर की इकाई ने शुक्लाहा-भरुहना रोड स्थित श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर पर सुंदर काण्ड पाठ का आयोजन किया जहां सदस्यों ने सुंदर काण्ड पाठ के साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ और हनुमान जी की आरती कर अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पाण्डेय जी के शतायु होने की प्रार्थना की।
सुंदर काण्ड पाठ, हनुमान चालीसा पाठ और आरती के पश्चात उपस्थित सदस्यों ने बैठक कर सर्वेश पाण्डेय जी एवं सवर्ण आर्मी के विकास एवं विस्तार के लिए चर्चा किया। बैठक में वक्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के शतायु होने की कामना करते हुए मीरजापुर में सवर्ण आर्मी को मजबूत करने पर चर्चा हुई और अधिक से अधिक सदस्यों को जोड़ने पर जोर दिया गया।
बैठक की अध्यक्षता सवर्ण आर्मी के जिलाध्यक्ष मुकेश पाण्डेय एवं संचालन महामंत्री सुशील पांडेय ने किया।
इस दौरान सवर्ण आर्मी मीरजापुर के जिला संयोजक आशुतोष ढत्त पाण्डेय, त्रिलोकी नाथ शुक्ल, शिव कुमार शुक्ल, आशीष मिश्रा, शिव कुमार श्रीवास्तव, कृष्णकांत मिश्रा, सीमा सिंह, पूनम पांडे, नीरज शुक्ला इत्यादि जन उपस्थित रहे।
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
“Today Mirzapur“