मां गंगा कोचिंग में चुनार की बेटी कोचिंग की पूर्व छात्रा बीएसएफ जवान पल्लवी का हुआ सम्मान।
चुनार। पाकिस्तान के विरुद्ध विगत दिनों हुए आपरेशन सिंदूर के दौरान पंजाब के फिरोजपुर बार्डर पर तैनात चुनार की रहने वाली बीएसएफ की जवान पल्लवी श्रीवास्तव का युद्ध के बाद घर आने पर शुक्रवार देर शाम नगर के गंगेश्वरनाथ स्थित मां गंगा कोचिंग में स्वागत अभिनंदन किया गया।
पल्लवी की हाईस्कूल की पढ़ाई मां गंगा कोचिंग में हुआ था पल्लवी को कोचिंग की छात्राओं ने माल्यापर्ण कर स्वागत किया। कोचिंग के डायरेक्टर विवेक सिंह ने अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर पल्लवी का सम्मान किया।
प्रवक्ता श्यामधर चतुर्वेदी ने देश की सीमा पर तैनात सेना के जवानों का देश के लिए योगदान की चर्चा किया। पल्लवी ने छात्राओं से अपना लक्ष्य सदैव बड़ा लेकर चलने की सीख दी। उन्होंने कहा कि हम बीएसएफ के लोग देश की सीमा पर फर्स्ट लाइन आफ डिफ़ेंस के रूप में राष्ट्र की सीमा की रक्षा करते हैं। इस दौरान कोचिंग के छात्र छात्रा एवम् अध्यापक आरिफ नियाज़, मनोहर साहनी, सर्वेश सिंह, रविकांत सिंह, कमलेश यादव आदि उपस्थित रहे।
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
“Today Mirzapur“