विंध्याचल धाम में फार्म वितरण पर पंडा समाज का विरोध
मीरजापुर। विंध्याचल धाम पंडा समाज ने सिटी मजिस्ट्रेट को पत्र लिखकर मंदिर में बिना जानकारी के फार्म वितरण पर कड़ा विरोध जताया है। समाज का आरोप है कि यह प्रक्रिया पंडा समाज से परामर्श किए बिना की जा रही है, जिससे आक्रोश व्याप्त है।
पंडा समाज की अपील
पंडा समाज ने सभी तीर्थ पुरोहितों से अपील की है कि जब तक कोई लिखित जवाब नहीं आता, तब तक कोई भी पुरोहित फार्म न भरे। समाज का कहना है कि धार्मिक व्यवस्थाओं से जुड़ा कोई भी निर्णय उनकी जानकारी और सहमति के बिना नहीं होना चाहिए।
विरोध जारी
पंडा समाज ने स्पष्ट किया कि लिखित आश्वासन आने तक उनका विरोध जारी रहेगा। मामला धार्मिक व्यवस्था से जुड़ा होने के कारण शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“
