समर कैम्प में बच्चों ने थोड़ी मस्ती के साथ की पढ़ाई
चिल्ह संवाददाता के अनुसार वि ख कोन में शासन के आदेश व निर्देशक के क्रम में छः कम्पोजिट विद्यालय व बीस पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में संचालित किया गया समर कैम्प । समर कैम्प में बच्चों ने थोड़ी मस्ती के साथ थोड़ी पढ़ाई भी की।
समर कैम्प में संचालन हेतु अनुदेशकों व शिक्षामित्रों को लगाया गया था। यह समर कैम्प दिनांक इक्कीस मई से लेकर दस जून तक संचालित किया गया। इस कैम्प में बच्चों ने योगा,पी टी, जूडो कराटे, क्राफ्ट कला, चित्र कला ,गायन, नृत्य के साथ साथ विभिन्न खेलों में भाग लिया। बच्चे मस्ती के साथ पढ़ते भी रहे व सीखते रहे।
समर कैम्प के समापन के अवसर पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय चेतगंज में खण्ड विकास अधिकारी कोन श्रीमती बबिता सिंह व खण्ड शिक्षा अधिकारी कोन श्री सुनील कुमार उपस्थित होकर बच्चों का उत्साहवर्धन भी किया। खण्ड विकास अधिकारी कोन ने बच्चों को समर कैम्प में सीखी बातों को अपने जीवन में उतारने व करने के लिए बच्चों से कहा साथ हीं साथ सफल संचालन के लिए विद्यालय के सभी शिक्षकों की सराहना की।
खण्ड शिक्षा अधिकारी कोन ने समर कैम्प के समापन अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चों को हमेशा सीखते रहना चाहिए। सीखकर अपने देश भारत के लिए अच्छा करते रहना चाहिए। समापन के अवसर पर ए आर पी रमाकान्त दूबे ने बच्चों से कहा कि सर्वप्रथम हमें एक अच्छा इंसान बनना चाहिए। यह समर कैम्प बच्चों को एक इंसान बनाने में सहायक होगा।
इस अवसर पर ब्लाक के वरिष्ठ शिक्षक खुशियाल यादव, विद्यालय के प्रधानाध्यापक धर्म पाल सिंह व अन्य शिक्षक आशीष सिंह, वनिता जायसवाल , उषा देवी, विनोद कुमार आदि उपस्थित रहे ।इस कैम्प का संचालन सर्वेश कुमार सिंह द्वारा किया गया। सर्वेश कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि यह कैम्प सत्रह दिन तक चलाया गया। समापन के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
“Today Mirzapur“