मिर्जापुर में शिक्षक की क्रूरता: कक्षा 9 के छात्र को बेरहमी से पीटा, CCTV में कैद हुई घटना, वीडियो वायरल
मिर्जापुर जिले के लालडिग्गी स्थित लायंस स्कूल में एक शिक्षक द्वारा कक्षा 9 के छात्र की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो स्कूल परिसर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
घटना के विवरण:
- पीड़ित छात्र 14 वर्षीय है और लायंस स्कूल में कक्षा 9 का छात्र है।
- छात्र के पिता हरीश्याम साहू ने बताया कि उनका बेटा रोज की तरह स्कूल गया था, लेकिन लौटने पर वह डरा-सहमा था और उसके चेहरे पर सूजन थी।
- जब परिजनों ने कारण पूछा, तो छात्र ने शिक्षक द्वारा मारपीट की बात बताई।
- स्कूल से CCTV फुटेज मंगवाया गया, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि शिक्षक लगातार छात्र को थप्पड़ मार रहा है।
कार्रवाई और मांग:
- छात्र के पिता ने घटना की लिखित शिकायत कटरा कोतवाली में की है।
- परिजनों की मांग है कि संबंधित शिक्षक पर सख्त कार्रवाई हो ताकि भविष्य में किसी और छात्र के साथ ऐसा न हो।
- मामले में CCTV वीडियो वायरल होने के बाद जांच के आदेश दिए गए हैं और जांच के आधार पर कार्रवाई की बात कही जा रही है।
पीड़ित परिवार की स्थिति:
- शिक्षक की इस क्रूरता से बच्चा मानसिक रूप से आहत है और अब स्कूल जाने से डर रहा है।
- परिजनों का कहना है कि शिक्षक की इस हरकत से उनके बच्चे का भविष्य खतरे में पड़ सकता है।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“