चिल्ह मिर्जापुर के चंदेल डरिया निवासी रवि राजकुमार बिंद पुत्र स्वर्गीय राजकुमार विंद उम्र 32 वर्ष का संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार रवि राजकुमार बिंद भोर में 3.30 बजे के आसपास शौच के लिए खेत की तरफ गया था जहां पर ग्रामीणों का कहना है किसी ने अपने धान की नर्सरी बचाने के लिए खेत के बाड़े में बिजली का कनेक्शन जोड़ दिया था जहां पर उसका पैर पड़ जाने से वह करंट के चपेट में आ गया जहां पर उसकी मौत हो गई सुबह जब लोग शौच के लिए गए तो देखा कि धान के नर्सरी में एक मृतक व्यक्ति पड़ा हुआ है उसकी जानकारी उसके परिवार वालों को दी गई लोग दौड़े भागे खेत में पहुंचे और उसको लेकर डॉक्टर के पास गए जहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया रवि राजकुमार विंद चार भाइयों में तीसरे नंबर का था जिसमें उसका बड़ा भाई डॉक्टर दूसरा नंबर पर कन्हैयालाल और चौथे नंबर पर संजय कुमार थे मृतक रवि राजकुमार बिंद को तीन लड़कियां है दीक्षा, पीहू, निहू जो लगभग 6से 4 वर्ष के बीच में है और उसकी पत्नी देवी सभी का रो-रोकर बुरा हाल है पत्नी का कहना है कि हम अब इतने लोगों का भार कैसे उठाएंगे घटना स्थल पर पुलिस पहुंच चुकी थी थाना प्रभारी कुर्बान अली मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मिर्जापुर भेज दिया है और पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही जारी है अब जांच के बाद क्लियर होगा कि उसकी मौत कैसे हुई है
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
“Today Mirzapur“
