मीरजापुर: स्कूल में गूंजे ‘भारत माता की जय’ के नारे, कारगिल दिवस पर छात्रों ने सीखा देश सेवा का मंत्र
मीरजापुर | नगर के विजयपुरा भटौली रोड स्थित डॉ. सरला सर्राफ पब्लिक स्कूल में पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक युद्ध ऑपरेशन विजय के सफल होने के 26 वीं वर्षगांठ कारगिल विजय दिवस के अवसर पर “वीरों को नमन” कार्यक्रम का आयोजन किया गया | डॉ. सरला सर्राफ पब्लिक स्कूल के सेलिब्रेशन हॉल में मुख्य अतिथि जनपद मीरजापुर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी सौरभ कुमार सिंह ने चेयरमैन दिनेश चंद्र सर्राफ, डायरेक्टर आयुष कुमार सर्राफ व प्रीती सर्राफ संग विद्यार्थियों एवं अध्यापिकाओं के उपस्थिति में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के प्रतीक पर मोमबत्ती जलाकर एवं पुष्प चढ़ाकर कारगिल युद्ध के समय भारतीय सेना द्वारा दिखाए गए शौर्य एवं पराक्रम को याद किया एवं युद्ध में शहीद हुए योद्धाओं के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया |
मुख्य अतिथि सौरभ कुमार सिंह ने कहा की कारगिल विजय दिवस भारतीय सेना के शौर्य, पराक्रम एवं वीरता को स्मरण करने के साथ देश के लिए शहीद हुए जाबाजों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का महान दिन है | पाकिस्तान के घुसपैठ के खिलाफ भारतीय सेना ने जमीन स्तर से 18 हज़ार फ़ीट उचाई पर – 30 से -40 डिग्री सेल्सियस तापमान में जिस वीरता के साथ पाकिस्तानी सेना को परास्त करके खदेड़ दिया था उसपर प्रत्येक भारतवासी को गर्व है | भारतीय सेना के त्याग एवं बलिदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए प्रत्येक भारतवासी को चाहिए की वो देश के उन्नति में सदैव प्रयत्नशील रहे | सौरभ कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को समझाया की वे अच्छे संस्कारों के साथ पूरे मेहनत ,ईमानदारी एवं लगन से शिक्षा प्राप्त करें एवं जिस भी क्षेत्र में हो अपना लक्ष्य निर्धारित करके उसे प्राप्त करने के लिए आगे बढ़ते रहे | उन्होनें बच्चों को नसीहत दी की आगे जीवन में हमेशा देश के प्रति अपने जिम्मेदारी को समझते हुए देश भक्ति की भावना से प्रेरित होकर कार्य करें और देश के नाम को रोशन करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें |
विद्यालय के चेयरमैन दिनेश चंद्र सर्राफ ने बच्चों से अपील करते हुए कहा की स्वतंत्रता का सही उपयोग करते हुए अनुशासन पूर्वक विद्या अर्जन कर देश के जिम्मेदार नागरिक बने एवं राष्ट्र को नयी उचाईयों तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाएं |
निदेशक आयुष कुमार सर्राफ एवं प्रीती सर्राफ ने सभी को कारगिल विजय दिवस की बधाई दी |
इस अवसर पर आकांक्षा गुप्ता, अनन्या सेठ, प्रीती पांडेय, प्रियंका रानी,सुमन पांडेय, कीर्ति जायसवाल, वैष्णवी गुप्ता, अर्पिता केसरी, सोनम सेठ, डॉली अग्रहरि, शिवांगी मोदनवाल,महेंद्र गुप्ता, आस्था गुप्ता, रवि यादव आदि लोग उपस्थित थे।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“
