चील्ह, मीरजापुर। विकासखंड कोन के आयुष्मान आरोग्य मंदिर/नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कमासिन मे 21 जून 2025 दिन शनिवार को विश्व योग दिवस के अवसर पर समस्त कर्मचारियों एवं जनमानस द्वारा योगासन किया गया एवं डॉ संजय मौर्य द्वारा योग के बारे में बताया गया कि योग हमारी प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार है। योग मन और शरीर, विचार और क्रिया की एकता का प्रतीक है… एक समग्र दृष्टिकोण जो हमारे स्वास्थ्य और हमारी भलाई के लिए मूल्यवान है। योग केवल व्यायाम के बारे में नहीं है; यह खुद, दुनिया और प्रकृति के साथ एकता की भावना को खोजने का एक तरीका है। लाखों लोग अपने समग्र स्वास्थ्य और मानसिक तंदुरुस्ती को बेहतर बनाने के लिए इसे अपना रहे हैं। योग सिर्फ़ शारीरिक व्यायाम ही नहीं है, बल्कि इसमें सांस लेने के व्यायाम और ध्यान भी शामिल हैं। यह न सिर्फ़ तनाव, चिंता और अवसाद को कम करने में मदद करता है, बल्कि लचीलापन, ताकत, संतुलन और सहनशक्ति में भी सुधार करता है। विश्व योग दिवस के अवसर पर डॉ. संजय मौर्य, नवीन गुप्ता, पंकज द्विवेदी, प्रशांत दूबे, आशुतोष, सन्तोष, ममता आदि लोग उपस्थित रहे।
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
“Today Mirzapur“