- दुकानदारों के अतिक्रमण पर भड़की जिलाधिकारी ।
- न्यू विशिष्ठ मार्ग पर की दुकानदारों को दी चेतावनी ।
- पुलिस , नगरपालिका की टीम प्रतिदिन करेगी निगरानी ।
- अवहेलना करने पर लगाया जाएगा अर्थदंड ।
- कोतवाली तथा पक्काघाट मार्ग पर अतिरिक्त छाया का स्थाई प्रबंध ।
विन्ध्याचल । विन्ध्यकोरिडोर के अंतर्गत दुकानदारों द्वारा कोरिडोर की जमीन पर अतिक्रमण करने पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने जमकर फटकार लगाई । शनिवार की दोपहर दो बजे के करीब कोरिडोर प्रगतिकार्य का अवलोकन करने पहुंची डीएम ने पुराने विशिष्ठ मार्ग, कोतवाली मार्ग, पक्काघाट मार्ग तथा नए विशिष्ठ मार्ग का निरीक्षण किया ।
बार बार निर्देश दिए जाने के बावजूद दुकानदारों द्वारा कोरिडोर की भूमि पर अवैध अतिक्रमण किए जाने को लेकर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की । खासकर नए विशिष्ठ मार्ग पर मार्ग के दोनों तरफ ज्यादातर दुकानदारों ने काफी आगे तक अपनी दुकानों को लगा लिया था , जिसपर सभी दुकानदारों को जमकर फटकार लगाते हुए उनके द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटवाने के साथ नगरपालिका को निर्देशित किया कि दोबारा ऐसा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए अर्थदंड भी लगाए ।
एक , दो दुकानों को तो पूरी तरह से हटाकर वहां नगरपालिका द्वारा प्रचार प्रसार के लिए होर्डिंग लगाने की भी बात कही । नगर मजिस्ट्रेट विनीत कुमार उपाध्याय को निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि ऐसा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करे ,साथ ही में यह भी कहा कि नगरपालिका तथा पुलिस की संयुक्त टीम बनाए जो प्रदान कोरिडोर क्षेत्र में घूमकर यह सुनिश्चित करे कि कही किसी प्रकार का अतिक्रमण न होने पाए ।
थाना प्रभारी को भी चेतावनी देते हुए डीएम ने कहा कि मंदिर के सन्नीकट किसी प्रकार के वाहनों का गमनागमन बंद कराए जिसके बाद नए विशिष्ठ मार्ग के नीचे के द्वार पर चैनल लगाकर उसमें ताला लगा दिया गया ।
गेट नंबर तीन पर चल रहे छाया प्रबंध ( टीन शेड) को लगभग साठ फीट और आगे तक बढ़ाने का निर्देश जारी किया और छाया स्थल की सीमा के बाहर स्थाई अवरोधक लगाने की बात कही ।
पक्काघाट मार्ग पर लगाए गए स्थाई अवरोधक के पास तक छाया प्रबंधन की बात कही । आगंतुक विशिष्टजनों के लिए निर्माणाधीन सेफ हाउस कार्य का अवलोकन करने के पश्चात मां विन्ध्यवासिनी का आशीर्वाद प्राप्त किया । मंदिर और परिपथ में साफ सफाई व्यवस्था में लापरवाही से काफी खिन्न नजर आई ।
खासकर जगह जगह पान, तम्बाकू खाकर थूके जाने के बाबत । कोरिडोर कार्यदाई संस्था के एई अभिषेक सिंह को निर्देशित करते हुए कहा कि कोतवाली मार्ग पर बड़े बड़े गमले लगाने की जगह लंबाई में गुलदानों का प्रबंध करे जिससे दर्शनार्थियों को आवागमन में बाधा न उत्पन्न होने पाए । इस अवसर पर पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी , सहायक सूचना अधिकारी ओमप्रकाश उपाध्याय , नगरपालिका , लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी तथा मंदिर सुरक्षा के सह प्रभारी उदय प्रताप इत्यादि उपस्थित रहे ।
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
“Today Mirzapur“