जिलाधिकारी ने अमृत योजनान्तर्गत जल जीवन मिशन कार्यो की समीक्षा कर ली जानकारी
वर्षा मौसम के दृष्टिगत सड़को पर न करे खोदाई-खोदे गए सड़को का तत्काल कराएं मरम्मत, अन्यथा होगी कार्यवाही -जिलाधिकारी
मीरजापुर । जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कलेक्ट्रेट सभागार में अमृत योजनान्तर्गत जल जीवन मिशन के तहत कराएं जा रहे सीवरेज परियोजना फेज-1 व फेज-2, हाउस कनेक्शन, पेयजल वाटर सप्लाई आदि कार्यो की बिन्दुवार समीक्षा कर प्रगति की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित अधिशासी अभियंता जल निगम नगरीय पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि नगर के विभिन्न सड़को पर पाइन लाइन बिछाने व अन्य कार्यो हेतु खोदे गए गढ्ढो को तत्काल कार्य में प्रगति लाते हुए बन्द कराया जाए तथा खोदाई किए गए स्थान पर गुणवत्तापूर्ण सड़क मरम्मत कराई जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रयास यह किया जाए कि वर्षा के मौसम के दृष्टिगत खोदाई कार्य न किया जाए यदि कही विशेष परिस्थितियों में आवश्यक हो तो सड़क के किनारे पटरी पर खुदाई कार्य किया जाए तथा तत्काल कार्य पूर्ण कराते हुए सड़क मरम्मत करा दी जाए।
उन्होंने कहा कि यदि कहीं रास्ते में की गई खोदाई/गढ्ढो के कारण यातायात प्रभावित होता है तो सम्बन्धित एजेंसी एफ0आई0आर0 दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। हाउस कनेक्शन व सड़को की मरम्मत, वाटर सप्लाई, सीवरेज हाउस कनेक्शन की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जल निगम नगरीय के कार्यो को सबसे खराब कार्य बताते हुए नाराजगी व्यक्त की तथा निर्देशित किया कि कार्यो में सुधार लाएं।
बैठक में बताया गया कि फेज-1 के अन्तर्गत डब्लू0टी0पी0, इण्टरवेल तथा सी0डब्लू0आर0 कार्य कराया गया तत्पश्चात 08 जून 2025 में पानी आपूर्ति का कार्य किया जा रहा हैं। जिलाधिकारी कहा कि किस-किस जोन/वार्ड कितने हाउस होल्ड कनेक्शन दिए गए है सूची उपलब्ध कराएं। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित करते हुए कहा कि इनके द्वारा कराए गए कार्यो के पश्चात जहां सड़को की मरम्मत न कराई गई हो अथवा मरम्मत के उपरान्त सड़क बैठ/धंस गई हो सूची उपलब्ध कराते हुए अधिशासी अभियंता से से मरम्मत कार्य करवाना सुनिश्चित करें।
बैठक में परियोजना निदेशक डी0आर0डी0 धर्मवीर सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर गोवा लाल सहित जल निगम के सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“