पिकनिक मनाने आए सैलानी की दरी में डूबकर हुई मौत
मड़िहान चुनार थाना क्षेत्र स्थित सिद्धनाथ की दरी पर नहाते समय गहरे पानी मे डूबने से शैलानी की मौत हो गयी साथीयों ने डूबे युवक को पानी से बाहर निकालकर घर लेकर चले गए युवक का शव घर पहुंचते परीजन शव को लेकर चुनार थाना पहुंचे पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज अग्रिम कार्रवाई में जुटी।
वाराणसी जनपद के चमाव शिवपुर निवासी 34 वर्षीयअशोक यादव साथियों के साथ बुधवार पर्यटक स्थल सिद्धनाथ की दरी पिकनिक मनाने आए थे बारिश होने से सिद्धनाथ की दरी पर पानी का बहाव तेज हो गया साथियों के साथ नहाते समय अशोक गहरे पानी मे चला गया जिससे पानी में डूबने से उसकी की मौत हो गयी पुलिस को सूचना दिए बगैर साथी शव को लेकर घर पहुंचे जहां चिकित्सक ने परीक्षण कर युवक को मृत घोषित कर दिया परीजन शव को लेकर चुनार थाने पहुंचे पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी इस संबंध में सक्तेशगढ़ पुलिस चौकी प्रभारी बिनोद सिंह ने बताया कि सिद्धनाथ की दरी के पानी मे डूबने से युवक की मौत हो गयी है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today Mirzapur“