लालगंज में सर्पदंश से युवक की मौत
लालगंज के वस्तरा पांडे गांव में मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक घटना घटी, जहां 24 वर्षीय संजय कुमार पाल की सर्पदंश से मौत हो गई। संजय घर के अंदर सामान लेने गए थे, तभी अंधेरे में छिपे सांप ने उन्हें डस लिया। परिजन उन्हें तुरंत एक ओझा के पास ले गए, लेकिन तब तक उनकी हालत बिगड़ चुकी थी और कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई।
घटना के विवरण:
- संजय कुमार पाल, उम्र 24 वर्ष, वस्तरा पांडे गांव के निवासी थे।
- वह मंगलवार की सुबह घर के अंदर सामान लेने गए थे, तभी सांप ने उन्हें डस लिया।
- परिजन उन्हें तुरंत एक ओझा के पास ले गए, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी.
परिजनों की स्थिति:
- युवक की असमय मौत से परिवार के लोग सदमे में हैं।
- गांव में भी शोक का माहौल है।
- संजय कुमार पाल की पिछले वर्ष ही विवाह हुआ था और अभी उनकी कोई संतान नहीं है।
- पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है ¹.
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“