रामपुर ग्राम पंचायत में “एक पेड़ माँ के नाम” संगोष्ठी का आयोजन, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प
नेहरू युवा केंद्र मिर्जापुर (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के तत्वावधान में ग्राम पंचायत रामपुर में “एक पेड़ माँ के नाम” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह आयोजन पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया, जिसमें स्थानीय नागरिकों, महिलाओं और युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत शिवधनी यादव द्वारा सभी उपस्थित सम्मानित महिलाओं के स्वागत से हुई। उन्होंने अपने उद्बोधन में पर्यावरण की बिगड़ती स्थिति पर चिंता जताई और वृक्षारोपण को आज की आवश्यकता बताया।
संगोष्ठी के दौरान वक्ताओं ने पेड़ों के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। बताया गया कि जैसे एक माँ अपने बच्चों की रक्षा करती है, ठीक वैसे ही एक वृक्ष भी मानव जीवन को अनेक प्रकार से सुरक्षा और पोषण प्रदान करता है — धूप हो या बारिश, हम वृक्ष की छाया में विश्राम पाते हैं; पेड़ हमें फल-फूल, लकड़ी और सबसे महत्वपूर्ण – प्राणवायु (ऑक्सीजन) प्रदान करता है।
वक्ताओं ने यह भी कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज हम अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए पेड़ों की अंधाधुंध कटाई कर रहे हैं, लेकिन वृक्षारोपण की ओर हमारा ध्यान नहीं है। इससे आने वाले भविष्य में पर्यावरण संकट और जलवायु परिवर्तन जैसी गंभीर समस्याएँ उत्पन्न हो सकती हैं।
इसलिए सभी नागरिकों से अपील की गई कि “हर घर एक पेड़, मां के नाम” लगाएं और जब तक वह पेड़ बड़ा न हो जाए, तब तक उसकी देखभाल करें।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को पौधे वितरित किए गए और उन्हें अपने घरों में, विशेषकर माँ के नाम पर एक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया गया।
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
“Today Mirzapur“
