मूसलाधार बरसात से लालगंज के महुअरिया बस्ती में आफत, एक दर्जन से अधिक घरों में पानी भरने से लोग परेशान
लालगंज क्षेत्र के बामी गांव के महुअरिया बस्ती में मूसलाधार बरसात के कारण नेशनल हाईवे के पास स्थित घरों में पानी भर गया है। इससे एक दर्जन से अधिक लोगों के घरों में एक फीट से अधिक पानी भर गया है, जिससे लोग परेशान हैं।
नाली जाम होने से पानी भरने की समस्या
हाईवे के किनारे डीबीएल कंपनी द्वारा बनवाई गई नाली जाम होने से बारिश का पानी पूरे महुअरिया बस्ती में भर गया है। इससे नसीर खां पुत्र हब्बी खां का कच्चा मकान गिर गया है, जबकि अन्य लोगों के घरों में भी पानी भर गया है।
उप जिलाधिकारी ने दिए पानी निकासी के निर्देश
बस्ती वालों ने उप जिलाधिकारी लालगंज को सोमवार को रोककर स्थिति से अवगत कराया था, जिसके बाद उप जिलाधिकारी ने निर्माणदाई संस्था डीबीएल के अधिकारियों से बात कर पानी निकासी करने का निर्देश दिया। लेकिन अभी तक पानी न निकलने से लोग परेशानी में पड़े हैं।
बस्ती वालों ने बताया कि नाली साफ न होने से हो रही परेशानी
बस्ती वालों ने बताया कि तीन दिन पहले पोकलैंड मशीन से नाली तोड़कर साफ करवाया गया था, लेकिन नाली साफ न होने के कारण बस्ती में पानी बरसात का भर जा रहा है। बरसाती पानी निकलने के लिए बनाई गई हाइवे की नाली साफ न होने के कारण बस्ती के घरों में पानी भर गया है।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“
