हर घर जल नल योजना पूरी तरह से फेल: लोगों को नहीं मिल रहा पानी
चील्ह मिर्ज़ापुर।विकास खण्ड कोन के कोल्हुआ, गहिया,रामपुर,कोल्हुआ साहू ग्राम सभा मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई ‘हर घर जल नल’ योजना का उद्देश्य था कि देश के हर घर में पाइपलाइन के माध्यम से साफ और सुरक्षित पेयजल पहुँचे। लेकिन जमीनी हकीकत इससे काफी अलग है। योजना के तहत करोड़ों रुपये खर्च किए गए, लेकिन अधिकांश ग्रामीण इलाकों में अभी भी लोगों को पीने का पानी काफी दूर से लाना पड़ रहा है।
ग्रामीणों का कहना है की पाइपलाइन बिछी जरूर, पानी आता ही नहीं भ्रष्टाचार, ठेकेदारों की लापरवाही और अधिकारियों की अनदेखी ने इस योजना को पूरी तरह फेल कर दिया है।ग्रामीण जनता परेशान है और नाराजगी बढ़ती जा रही है। सरकार द्वारा प्रचारित आंकड़े और वास्तविकता में जमीन-आसमान का अंतर है। जिन घरों में कनेक्शन दिया गया है, वहां भी नियमित आपूर्ति नहीं होती। ‘हर घर जल’ आज भी एक सपना बना हुआ है।
यह योजना आम जनता की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी और पूरी तरह से फेल साबित हो रही है। जब भी उपभोक्ता इस योजना को देख रहे हैं जे ई, ए ई को फोन करते हैं तो केवल कोरा आश्वासन मिलता है
आज ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है तमाम ग्रामीणों ने बताया कि सरकार के करोड़ों रुपए का बंदर बाट अधिकारियों द्वारा किया गया है लेकिन लोगों के घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है आरोप लगाने वालों में प्रेमचंद निषाद शंकर निषाद शिवकुमार चौबे ब्रह्मदेव दुबे अरुण कुमार मिश्रा सुरेंद्र कुमार ओझा सहित तमाम लोगों ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
“Today Mirzapur“