मड़िहान : टीपर के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत
राजगढ़ थाना क्षेत्र के तलरे गांव के पास मंगलवार को अपराह्न 3:45 बजे तेज रफ्तार टीपर के धक्के से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस टीपर को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी।
बिहार प्रांत के रोहतास जिला के चेनारी थाना क्षेत्र स्थित खदउली गांव निवासी 25 वर्षीय जियाउल अंसारी राजगढ़ थाना क्षेत्र के हिनौता गांव के पास बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज में कर्मचारी था मंगलवार को निर्माणाधीन ओवर ब्रिज से काम देखकर जा रहा था जैसे ही दरवान गांव के मजरा तलरे के पास पहुंचा था राजगढ़ चुनार मार्ग पर सामने से आ रही तेज रफ्तार टीपर ने टक्कर मार दिया वह सड़क पर गिरकर लहुलूहान हो गया मौके पर राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस जियाउल अंसारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ ले कर पहुंची जहां चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया दुर्घटना के बाद टिपर चालक सेमरी जंगल में टीपर छोड़कर मौके से फरार हो गया इस संबंध में राजगढ़ थानाध्यक्ष रणविजय सिंह ने बताया कि टिपर के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत हुई है।
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today Mirzapur“
