लालगंज: कुशियारा फाल में डूबे युवक का शव तीसरे दिन बरामद
लालगंज थाना क्षेत्र के कुशियारा फाल में सोमवार शाम डूबे 18 वर्षीय युवक अजमत शेख का शव बुधवार दोपहर बाद करीब 1:00 बजे बरामद किया गया। शव घटनास्थल से 500 मीटर दूर बरम बाबा मंदिर के आगे नर्सरी के समीप नदी में मिला।
परिजनों ने शव को सीधे अंतिम संस्कार के लिए किया था अनुरोध
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया, लेकिन परिजन शव को सीधे अंतिम संस्कार की जिद पर अड़े रहे। बाद में लिखापढ़ी के आधार पर शव को पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया।
घटना के बाद से लगातार चल रही थी तलाश
अजमत शेख सोमवार को अपने साथियों के साथ कुशियारा फाल घूमने गया था, जहां नदी पार करते समय अचानक पानी में गिर गया। घटना के बाद से लगातार दो दिनों तक सैकड़ों ग्रामीण और पुलिस की मौजूदगी में तलाश चलती रही, लेकिन सफलता नहीं मिली।
शव मिलने की सूचना पर उमड़ी भीड़
शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। युवक की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“
