पहले माता पिता की पूजा, फिर चिकित्सक ने मनाया 50 वां वैवाहिक वर्षगांठ
मिर्जापुर। बहु-बेटा के 50 वें वैवाहिक वर्षगांठ पर सुखद नजारा देख वृद्ध माँ बाप के साथ ही उपस्थित लोगों की आँखे नम हो उठी। यह हर्षित करने वाला नजारा नगर के कटरा बाजीराव स्थित कृष्णा पैलेस में दिखाई पड़ा। चिकित्सक पद से सेवानिवृत्त डॉ. आनंद दुबे ने धर्मपत्नी मीरा दुबे के साथ माता पिता का मंच पर विधिवत पूजा किया। इसी के साथ उत्सव आरम्भ हुआ। मातृ पितृ भक्ति देख लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत कर आशीष दिया।
नगर के कोटघाट निवासी सेवानिवृत होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. आनंद दुबे- मीरा दुबे अपने 50 वें वैवाहिक वर्ष गांठ पर परिजनों रिस्तेदारों के साथ जुटे थे। बेटे का हसरत के साथ विवाह करने वाले पंजाब नेशनल बैंक के सेवानिवृत मैनेजर पिता कमला शंकर दुबे अपनी पत्नी कमला देवी परिजनों के साथ समारोह में शामिल थे। कार्यक्रम संचालक डॉ. गणेश प्रसाद अवस्थी ने मंच पर पहले मैनेजर दंपति को आवाज़ देकर आसन ग्रहण कराया। इसके बाद बहु बेटे ने वृद्ध माता पिता का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। बदलते दौर में माता पिता के प्रति बहु बेटे की भक्ति देख लोगों की आँखे भर आयी।
इसके बाद वैवाहिक वर्षगांठ पर दंपति ने एक दूसरे को जयमाल पहनाया। लोगों ने प्रसन्नता के साथ उत्सव मनाया । लोगों ने दिल से आशीर्वाद दिया। इस मौके पर वधू पक्ष से भी लोगों ने गिफ्ट भेंट किया।
उत्सव में शामिल मेहमानों की सेवा में विनय कुमार दुबे, अनामिका, डॉक्टर प्रशांत दुबे, हिमांशी, प्रशांत त्रिपाठी, कीर्ति त्रिपाठी मनोज दुबे आदि मेहमानों के सेवा सत्कार में लगे रहे।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“