लग अलग गांव में उल्टी दस्त से छः बीमार,सीएचसी में भर्ती
बारिश के बाद उमस व गर्मी बढ़ने से अस्पतालों में पेट दर्द व उल्टी दस्त के मरीज बढ़े
मड़िहान
क्षेत्र में हुई हल्की बारिश के बाद उमस व गर्मी बढ़ने से उल्टी दस्त व पेट दर्द के मरीज बढ़ रहे है उल्टी दस्त की चपेट में आने से अलग अलग गांव के छः मरीजों को सीएचसी राजगढ़ में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।
राजगढ़ गांव निवासी 55 वर्षीय विजय जायसवाल मंगलवार की रात खाना खाकर सो रहे थे देर रात अचानक उल्टी दस्त होने लगी 60 वर्षीय सहदेइ शिवकुमारी व 45 वर्षीय नीलम को रात 11 बजे तेज बुखार के साथ उल्टी दस्त होने लगा दरवान गांव निवासी 29 वर्षीय ललिता देवी को पेट दर्द के साथ उल्टी दस्त होने लगी सिलहटा गांव की 45 वर्षीय आशा देवी भी पेट दर्द से पीड़ित हो गई कुड़ी गांव निवासी 38 वर्षीय कमलेश, 36 वर्षीय कौशल्या, उल्टी दस्त की चपेट में आ गई सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया सभी का उपचार चिकित्सक द्वारा किया जा रहा है।
इस सम्बन्ध में डॉ महेंद्र चौधरी ने बताया कि बारिश के बाद धूप निकलने पर उल्टी दस्त शुरू हो गई है उमस भरी गर्मी के चपेट में आकर लोग बुखार उल्टी दस्त से पीड़ित हो रहे हैं इस समय नींबू नमक चीनी का घोल लें हल्का भोजन करें
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today Mirzapur“