नीमा यूपी चैप्टर की कार्यकारिणी ने की बैठक, मिर्जापुर शाखा के सदस्यों को महत्वपूर्ण दायित्व और सम्मान।
- नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) यूपी चैप्टर की कार्यकारिणी ने की बैठक
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) यूपी चैप्टर की कार्यकारिणी की बैठक 22 जून को लखनऊ में आयोजित की गई। इस बैठक में संगठन को सशक्त करने के उद्देश्य से विभिन्न समितियों का गठन किया गया।
मिर्जापुर शाखा के सदस्यों को महत्वपूर्ण दायित्व
बैठक में मिर्जापुर शाखा के सदस्यों को महत्वपूर्ण दायित्व सौंपे गए। डॉ अरविंद श्रीवास्तव को चेयरमैन – वेलफेयर कमेटी, डॉ रवि दुबे को मेंबर – मीडिया पब्लिसिटी कमेटी, डॉ मनोज सिंह को मेंबर – पोर्टल व सोशल मीडिया कमेटी और डॉ शोभना श्रीवास्तव को मेंबर – साइंस्टीफिक व एजुकेशन कमेटी का दायित्व मिला है।
मिर्जापुर शाखा को सम्मान
नीमा मिर्जापुर शाखा को अमृत महोत्सव में अति सक्रिय रूप से कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया है। मिर्जापुर शाखा के सदस्यों ने यूपी नीमा का हार्दिक आभार व्यक्त किया है और जिन सदस्यों को प्रदेश कार्यकारिणी का दायित्व मिला है, उनको बधाई दी है।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“