प्रधान की पत्नी ने पति के खिलाफ उत्पीड़न का मुकदमा कराया दर्ज
मड़िहान राजगढ़ थाना क्षेत्र के बाघौड़ा ग्राम प्रधान की पत्नी ने पति पर मारपीट कर उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए राजगढ़ पुलिस को तहरीर दी पुलिस आरोपी प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी।
बघौड़ा ग्राम पंचायत के प्रधान नंदलाल अपनी पत्नी की पिटाई कर चोटिल कर दिया पीड़ित पत्नी ने पति के विरुद्ध राजगढ़ थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाई कि उसका पति शराब पीकर आए दिन उसे मारता पिटता रहता है रविवार को मारपीट कर पत्नी को घायल करने के बाद परिवार को छोड़कर घर से बाहर अकेले रहने के लिए निकल गया महिला की तहरीर पाकर थानाध्यक्ष राजगढ़ ने मामले की गहनता से जांच कराई मामला सही पाए जाने पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई में जुटी इस संबंध में राजगढ़ थानाध्यक्ष रणविजय सिंह ने बताया कि महिला ने पति पर मारपीट करने का आरोप लगाई थी ग्राम प्रधान के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today Mirzapur“
