मीरजापुर मोबाइल फोन की दुकान में लगी आग
मीरजापुर। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के रतेह चौराहा पर शुक्रवार देर रात इलेक्ट्रॉनिक और मोबाइल फोन की दुकान में बिजली के तार में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। आग की चपेट में आने से दुकान के भीतर रखा लाखों रुपए का सामान जलकर नष्ट हो गया।
आग की घटना
क्षेत्र के गलरा गांव निवासी राहुल चौरसिया की ओम सांई मोबाइल एंड इलेक्ट्रॉनिक शाप के नाम से दुकान खोल रखी है। शुक्रवार रात को दुकान बंद कर दुकानदार राहुल घर चले गए। देर रात एक बजे के करीब गश्त पर निकले एसआई मनसुख यादव हेड कांस्टेबल बृजेंद्र राय, प्रमोद यादव ने दुकान से धुआं उठता देख मकान मालिक को सूचना दी।
आग बुझाने के प्रयास
मकान मालिक की सूचना पर दुकान पर पहुंचे दुकानदार ने शटर खोलकर उठाया तो दुकान से धुंए का गुबार उठ रहा था। पुलिस ने आनन-फानन में विद्युत उपकेंद्र पर फोनकर विद्युत आपूर्ति बंद करवाया। दुकानदार संग पुलिसकर्मी भी आग बुझाने में जुट गए।
नुकसान
दुकानदार राहुल चौरसिया ने बताया कि करीब पांच लाख रुपए का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बिजली का तार, बैट्री, मोबाइल फोन सहित मोबाइल उपकरण जलकर नष्ट हो गए।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“
