दूसरे दिन चले अभियान में पचास किलो प्लास्टिक जब्त,पंद्रह हजार का हुआ जुर्माना
मीरजापुर।जिला प्रशासन के निर्देश पर दूसरे दिन भी सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ नगर पालिका परिषद मीरजापुर ने अभियान चलाया गया।बथुआ वार्ड में चले इस अभियान मे दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए पचास किलो प्लास्टिक जब्त किया गया।नवीन मंडी समिति के एक दुकानदार के उपर दस हजार एवं लोहंदी पर भी एक दुकानदार पर पांच हजार का जुर्माना लगाया गया।टीम द्वारा अन्य दुकानदारों को सिंगल यूज पॉलीथिन न रखने एवं कपड़े के झोले में सामान देने की नसीहत दी गई।ईओ ने कहा है कि लगातार इस अभियान को चलाया जायेगा,जिससे नगर को प्लास्टिक मुक्त बनाया जा सके।इस मौके पर सीएसआई मनोज सेठ,डीपीएम संजय सिंह,जिला प्रशासन एवं नगर पालिका के कर्मचारीगण मौजूद रहे।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“