विन्ध्य सेवक संघ, मीरजापुर और सद्गुरु नेत्रालय, चित्रकूट के संयुक्त प्रयास से 8 जुलाई 2025 को बरकछा कलां, मिर्ज़ापुर के पंचायत भवन में एक विशाल निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में परीक्षण के बाद ऑपरेशन योग्य मरीजों को चित्रकूट भेजा जाएगा, जहां उनके आने-जाने, ठहरने, भोजन और इलाज की निशुल्क व्यवस्था की जाएगी।
शिविर की विशेषताएं:
- निशुल्क परीक्षण और इलाज: इस शिविर में मरीजों का परीक्षण और ऑपरेशन निशुल्क किया जाएगा।
- ऑपरेशन योग्य मरीजों के लिए व्यवस्था: ऑपरेशन योग्य मरीजों को चित्रकूट भेजा जाएगा, जहां उनके रहने और खाने की व्यवस्था की जाएगी।
- विन्ध्य सेवक संघ का सहयोग: इस शिविर के आयोजन में विन्ध्य सेवक संघ के सदस्य अनुराग चौबे, निखिल सिंह, अनुराग दुबे, अंकित सिंह दीपक अग्रहरि, अखंड प्रताप सिंह आदि सहयोग कर रहे हैं।
यदि आप या आपके आसपास कोई व्यक्ति नेत्र समस्याओं से पीड़ित है, तो इस शिविर का लाभ उठाने के लिए 8 जुलाई 2025 को पंचायत भवन बरकछा कलां में पहुंच सकते हैं।
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
“Today Mirzapur“