लालगंज में सपा पदाधिकारियों की बैठक, 2026 और 2027 के चुनावों की तैयारियों पर चर्चा
लालगंज, मीरजापुर में छानवे विधानसभा के लालगंज स्थित विधानसभा कार्यालय पर सोमवार को समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य रूप से स्नातक शिक्षक चुनाव 2026 और विधानसभा चुनाव 2027 की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई।
बैठक में दिए गए निर्देश
बैठक में वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं को स्नातक मतदाताओं को फॉर्म भरवाने का निर्देश दिया। इसके अलावा बेरोजगारी और अपराध की बढ़ती समस्या पर भी चिंता जताई गई और इन मुद्दों पर चर्चा की गई।
पीडीए के नारे के साथ आगे बढ़ने का संकल्प
बैठक की अध्यक्षता कर रहे विधानसभा अध्यक्ष सोकीम अहमद झल्लू ने कहा कि पीडीए के नारे के साथ सभी कार्यकर्ता आगे मेहनत करेंगे और लोगों के बीच जाकर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा शुरू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच बताएंगे और उन्हें जागरूक करेंगे।
- बसपा छोड़कर सपा में शामिल हुए आकाश पाल और आदेश पाल का स्वागत
बैठक में बसपा छोड़कर सपा में शामिल होने वाले आकाश पाल और आदेश पाल का उपस्थित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
श्रद्धांजलि अर्पित
बैठक के बाद गंगहराकलां निवासी अमरेश चंद्र दुबे उर्फ मुनी के पिता रिटायर्ड सीआईडी इंस्पेक्टर बद्री प्रसाद दुबे के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए 2 मिनट का मौन रखा गया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
बैठक में मौजूद रहे प्रमुख लोग
इस मौके पर सोकिम अहमद झल्लू, हरिशंकर यादव, कीर्तिकोल, सियाराम जैसल, रविन्दर कोल, अवनींद्र कुमार दुबे लल्लू, शकील अहमद, ओम प्रकाश यादव, संगम बिंद, लक्ष्मण चौरसिया, राजेंद्र मौर्य, भरतपाल, राजकुमार पटेल, राज नारायण पाल, गोपाल गौतम, हरिशंकर पटेल, बबलू, फैयाज खान, राजीव यादव आदि लोग मौजूद रहे।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“