अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की ओर से स्वामी विवेकानंद जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के कजरहवा पोखरा स्थित जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष रत्नेश श्रीवास्तव के अध्यक्षता में आज दिनाँक 04/07/2025 को भारतीय आध्यात्मिक चेतना के शिखर पुरुष स्वामी विवेकानंद जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।इस कार्यक्रम में उनके विचारों पर प्रकाश डाला गया। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रत्नेश श्रीवास्तव ने समाज के लोगों से उनके आदर्शो को आत्मसात करके उनके पदचिन्हो पर चलने का आह्वान किया।
गोष्ठी को गिरिजेश सिन्हा, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, कुलदीप श्रीवास्तव आदि वक्ताओं ने सम्बोधित किया।कार्यक्रम का कुशल संचालन जिला महामंत्री सुजीत श्रीवास्तव ने किया।कार्यक्रम में सोनू, अभिषेक श्रीवास्तव, विनय श्रीवास्तव, प्रिंसू श्रीवास्तव, अनुराग, आदि उपस्थित थे।
समीर वर्मा की रिपोर्ट