पीएम नरेंद्र मोदी के अपील पर भाजपा नेता मनोज जायसवाल ने किया वृक्षारोपण
मीरजापुर।भाजपा नेता मनोज जायसवाल ने गैपुरा मण्डल के विभिन्न गांवों अरगी सरपती,भिलौरा,नीबी गहरवार,जोपा एवं बबुरा गांवों में कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया।बीते मन की बात कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने पर्यावरण संतुलन के लिए एक पेड़ मां के नाम पर वृक्षारोपण करने की अपील की थीं।
इसी अपील पर भाजपा नेता मनोज जायसवाल ने कई गांवों में जाकर वृक्षारोपण किया।उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण से प्रकृति का संतुलन बना रहता है।इसीलिए हम सभी को अपने जीवन मे कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिये।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में वृक्षारोपण करने के लिए कहा है।
पेड़ लगाने से ग्लोबल वार्मिंग का भी खतरा कम होगा और लोगों को शुद्ध ऑक्सीजन मिल सकेगा।इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष संतोष पाठक,कार्यक्रम संयोजक मण्डल महामंत्री उमेश सिंह,पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजाराम सरोज,पूर्व मण्डल अध्यक्ष भरत सिंह,मण्डल उपाध्यक्ष गुलराज सिंह,ग्रामप्रधान अरगी सरपती सरोज कुमार,ग्रामप्रधान भिलौरा राजेन्द्र बिंद,ग्रामप्रधान बबुरा आनंद मोहन सिंह,मण्डल महामंत्री विश्वामित्र उर्फ पिंटू सिंह,क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीराम बिंद,प्रधानाचार्य हर्षदीप शुक्ला,सोला सरोज,रामआसरे,रिंकू,निशा उपाध्याय,रागिनी मौर्या,प्रभावती देवी,कलावती देवी,जीतबहादुर,लवकुश बिंद,मुरलीधर,कृपाशंकर सरोज,सुनील कुमार,रमेश कुमार,रामकुमार,झुनझुन मिश्रा,राजेश पाण्डेय,भीम गुरु,संजू कुमार सिंह,अनीश सिंह,राजाराम सरोज,राज सिंह,भोले सिंह,पंकज विश्वकर्मा,सिद्धांत सिंह,बबलू सिंह,प्रमोद सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“