बकहर नदी पर बने जर्जर पुल देख जिलाधिकारी भड़की, संबंधितों को लगाई कड़ी फटकार
मड़िहान शनिवार अपराह्न तीन बजे जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के साथ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने मड़िहान शिवद्वार मार्ग का निरीक्षण किया बकहर नाले पर पांच दशक पूर्व बने जर्जर पुल देख संबंधितों को फटकार लगाई कहा कि सावन माह में गंगाजल लेकर शिवद्वार जाने वाले कावड़ियों को किसी प्रकार की समस्या न आने पाए जिसके लिए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों के साथ सड़क मार्ग का निरीक्षण करने पहुंची थी
राजगढ़ थाना क्षेत्र के धुरकर गांव के पास मड़िहान से घोरावल जाने वाले मार्ग पर बना सैकड़ो साल पुराना पुल काफी जर्जर हो गया था जर्जर हुए पुल पर कीचड़ व गंदा पानी फैला हुआ था पुल के बगल से लगभग पांच वर्ष पहले नए पुल का निर्माण तो शुरू किया गया लेकिन पुल का पिलर खड़ा करने के बाद कार्यदाई संस्था काम छोड़कर चली गई पुराने पुल से वाहनों का आवागमन होने से पुल का ऊपरी सतह क्षतिग्रस्त हो गया है कीचड़ युक्त जर्जर पुल से कांवड़ियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जर्जर पुल पर फैला कीचड़ व सड़कों में गड्ढा देख जिलाधिकारी ने पीडब्लू डी के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए तीन दिन के अंदर सड़क को गड्ढा मुक्त करने के साथ जर्जर हुए पुल की मरम्मत कराने के लिए निर्देशित किया चेतावनी देते हुए कहा कि तीन दिन के अंदर सड़क को गड्ढा मुक्त नहीं किया गया तो सम्बंधित कार्रवाई के लिए तैयार रहें वहीं पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि कांवडियों को आने-जाने में किसी प्रकार की असुविधा ना हो सुरक्षा की पूरी व्यवस्था हो महिला कांवड़ियों के लिए विशेष प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था हो इस मौके पर मड़िहान तहसील के अधिकारी,राजगढ़ व मड़िहान थानाध्यक्ष सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today Mirzapur“
