चील्ह मिर्जापुर चिल्ह थाना क्षेत्र के चील्ह गोपीगंज मार्ग पर लखनपुर गांव के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर रोड किनारे 20 फीट गड्ढे में पलटने से ट्रैक्टर के नीचे दबकर 20 वर्षीय ट्रैक्टर चालक की मौत प्राप्त
जानकारी के अनुसार भदोही जनपद के कोरोना थाना क्षेत्र के नारे पर सीतामढ़ी गांव निवासी 20 वर्षीय गोपीचंद गौतम पुत्र स्वर्गीय धर्मराज गौतम मंगलवार की रात करीब 11.15 बजे सीतामढ़ी से ट्रैक्टर लेकर कोतवाली देहात क्षेत्र के बेसुखिया गांव में बालू लोड करने जा रहा था जैसे ही चालक चील्ह थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव के पास पहुंचा था कि सामने से आ रही ट्रक के ओवरटेक करने के चक्कर में रोड किनारे गड्ढे में ट्रैक्टर का चक्का चले जाने से अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर 20 फीट गड्ढे में पलट गई जिसके नीचे दबकर ट्रैक्टर चालक गोपीचंद गौतम की मौत हो गई घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची डायल 112 व चील्ह पुलिस जेसीबी बुलाकर 2 घंटे मशक्कत के बाद किसी तरह ट्रैक्टर चालक को ट्रैक्टर से बाहर निकाला और चालक को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गोपीचंद के मौत की सूचना पुलिस परिजनों को दी सूचना पाते ही मृतक परिवार में कोहराम मचा हुआ है मृतक गोपीचंद दो भाइयों में छोटा था प्रभारी थाना अध्यक्ष बद्री प्रसाद सरोज ने बताया कि मृतक के चचेरे भाई मुनीम कुमार के तहरीर पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
“Today Mirzapur“