बसपा की मासिक बैठक में कार्यकर्ताओं में भरा गया जोश
चुनार विधानसभा क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी की मासिक बैठक श्री रामआश्रेय भारती जी के आवास पर आयोजित की गई। इस बैठक में सभी वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अभी से बूथ स्तर पर मजबूती से काम करें ताकि आगामी पंचायत चुनाव में बसपा का परचम पूरे उत्तर प्रदेश में लहरा सके।
बैठक में उपस्थित प्रमुख लोग:
- श्री महेंद्र भारती जी, मिर्जापुर मंडल प्रभारी
- श्री अलगूराम भारती जी, जिला प्रभारी
- श्री माता प्रसाद सिंह पटेल एडवोकेट, पूर्व जिला प्रभारी
- श्री श्रीकांत बौद्ध और श्री अर्जुन बियार, प्रभारी चुनार विधानसभा
- श्री प्रमोद भारती, अध्यक्ष विधानसभा चुनार
- श्री अपर्णा भव पाठक, उपाध्यक्ष चुनार विधानसभा
- श्री रामफल प्रधान जी, बामसेफ संयोजक
- श्री राम प्रकाश पटेल जी, श्री गणेश आचार्य जी, पूर्व जिला सदस्य
- श्री चंद्रशेखर जी, पूर्व जिला सदस्य
- ई. नितिश कुमार सिंह पटेल
- श्री राम सूरत सिंह पटेल
- – श्री मिठाई लाल बियार जी
- श्री राम नरायन भारती
- श्री दशरथ भारती जी
- श्री राजकुमार साहनी जी
- श्री दिनेश भारती जी
- श्री पांचू राम बागी
- डा. पारस नाथ जी
- श्री शानदार जी
- श्री राजेश भारती जी डवक
- श्री आकाश कुमार
- श्री देवराज जी
- श्री सूरज भारती जी
- श्री रामवृक्ष जी
- श्री सुरेश कुमार भारती जी
- श्री बबलू कोटेदार
- श्री लालमन बिंद जी
बैठक में कार्यकर्ताओं से अपील:
बैठक में सभी वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अभी से बूथ स्तर पर मजबूती से काम करें ताकि आगामी पंचायत चुनाव में बसपा का परचम पूरे उत्तर प्रदेश में लहरा सके। बैठक में सैकड़ों विधानसभा चुनार के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“