नगर विधायक पं. रत्नाकर मिश्र ने विद्युत व्यवस्था संबंधी जांच समिति की बैठक में की सहभागिता
आज जिला पंचायत सभागार में आयोजित “उ.प्र. विधान परिषद की प्रदेशीय विद्युत व्यवस्था सम्बन्धी जांच समिति” की बैठक में नगर विधायक पं. रत्नाकर मिश्र ने सहभागिता की। इस बैठक की अध्यक्षता मा. सभापति श्री दिनेश कुमार गोयल जी ने की।
बैठक में चर्चा
बैठक में प्रदेश की विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ और सुचारु बनाने के लिए सार्थक विमर्श और सुझावों का आदान-प्रदान किया गया। नगर विधायक पं. रत्नाकर मिश्र ने कहा कि जनहित में लिए जा रहे प्रत्येक निर्णय के साथ हम संकल्पित हैं कि “रोशनी हर घर तक पहुंचे”।
विद्युत व्यवस्था में सुधार
बैठक में विद्युत व्यवस्था में सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। इन सुझावों को लागू करने से प्रदेश की विद्युत व्यवस्था और भी सुदृढ़ हो सकेगी।
नगर विधायक का संकल्प
नगर विधायक पं. रत्नाकर मिश्र ने कहा कि उनका संकल्प है कि हर घर तक रोशनी पहुंचे और लोगों को किसी भी प्रकार की विद्युत समस्या का सामना न करना पड़े। इस दिशा में वह निरंतर प्रयासरत रहेंगे और विद्युत व्यवस्था में सुधार के लिए हर संभव योगदान देंगे।
बैठक में उपस्थित लोग
बैठक में मा. सभापति श्री दिनेश कुमार गोयल जी के अलावा कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। इनमें विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल थे
बैठक में नगर विधायक पं. रत्नाकर मिश्र ने कहा कि वह इस दिशा में निरंतर प्रयासरत रहेंगे और विद्युत व्यवस्था में सुधार के लिए हर संभव योगदान देंगे
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“