बकहर नदी उफान पर आवागमन हुआ बाधित
मड़िहान क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश से क्षेत्र की छोटी बड़ी नदिया उफान पर है से विकासखंड राजगढ़ के धुरकर गांव स्थित बकहर नदी में उफान आने मड़िहान घोरावल मार्ग पर आवागमन पूर्णतया बाधित रहा बाढ़ के चलते इस मार्ग पर चलने वाले वाहन बंद होने से आने जाने वाले यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है
अंग्रेजी हुकूमत में के धुरकर गांव में बकहर नदी पर बना पुल पर पानी का तेज बहाव होने से क्षतिग्रस्त हो गया है सावन माह में कावड़ यात्रा के मद्देनजर आवागमन बंद होने कावड़ियों को शिवद्वार में जलाभिषेक करना टेढ़ी खीर साबित होगा जबकि कावड़ यात्रा शुरू होने से पहले जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के साथ जिले के संबंधित अधिकारियों ने बकहर नदी पर बने क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण किया था पीडब्ल्यूडी विभाग को चेताया कि जर्जर पुल के बगल में अर्ध निर्मित नए पुल का निर्माण यथाशीघ्र कराने के साथ सड़क पर बने गड्ढों का मरम्मत अति शीघ्र कराकर कावड़ यात्रा मार्ग को दुरुस्त किया जाय बकहर नदी में बाढ़ के चलते अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस बल भी मौके पर मौजूद नहीं हैं इस संबंध में सीओ आपरेशन मुनींद्र पाल सिंह ने बताया कि बकहर नदी में आए उफान से आवागमन बाधित है अप्रिय घटना को रोकने के लिए बकहर नदी पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today Mirzapur“
