सवर्ण आर्मी जिले के हर ब्लाक में अपना संगठन खड़ा करेगी
पहाड़ी ब्लाक के पैड़ापुर में आयोजित बैठक में सवर्णों की एकता के लिए लोगों से आगे आने के लिए की गई अपील
मीरजापुर,3 अगस्त 2025 रविवार जिले में विस्तार की योजना को मूर्त रूप देने को संकल्पित सवर्ण आर्मी की बैठक पहाड़ी ब्लाक के पैड़ापुर में सम्पन्न हुई। पहाड़ी ब्लाक के प्रभारी एवं सवर्ण आर्मी के अधिवक्ता संघ के जिला अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार तिवारी के संयोजन में आयोजित बैठक में जिला इकाई के प्रतिमंडल ने भी हिस्सा लिया जिसमें जिला अध्यक्ष मुकेश पाण्डेय,जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कांत मिश्र, जिला महासचिव सुशील कुमार पाण्डेय एवं वरिष्ठ सदस्य शिव कुमार शुक्ल सम्मिलित रहे।
बैठक में देश, प्रदेश की वर्तमान परिस्थितियों, सवर्ण समाज के राजनैतिक एवं सामाजिक उत्पीड़न, जातिगत आरक्षण के द्वारा सवर्णों के अधिकारों का हनन, जातिगत आयोगों के गठन द्वारा सवर्णों का शोषण एवं जातिगत कानूनों की रचना के द्वारा सवर्णों को जेल भेजने की साजिशों पर चर्चा करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सवर्ण यदि अभी नही जागे तो आगे उन्हें जागने का मौका भी नही मिलेगा। वक्ताओं ने कहा कि हम सवर्ण समाज के लोगों को अपना हठ और झूठा दंभ त्यागकर समाज के लिए एक होना ही पड़ेगा अन्यथा आने वाले दिनों में हम सबकी हालत देश में कश्मीरी पंडितों जैसी हो जाएगी।
बैठक के दौरान सवर्ण आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पाण्डेय जी के प्रयासों, संघर्षों की प्रशंसा करते हुए निर्णय लिया गया कि उनके द्वारा सवर्णों के हितों की रक्षा के लिए जलाएं गये मशाल की चिंगारी को देश के हर कोने में फैलाने की आवश्यकता है साथ ही देश के सभी सत्ता पक्ष या विपक्ष में बैठे राजनैतिक दलों को एहसास कराना होगा कि अब आप सवर्णों की उपेक्षा कर सत्ता सुख नही भोग पायेंगे। राजनैतिक दलों पर आरोप लगाया गया कि ये हमारे सहारे सत्ता पाते हैं और उसके बाद हमारी ही जड़ों को कमजोर कर रहे हैं। अब ऐसा बिल्कुल नही होगा।
बैठक में पहाड़ी ब्लाक का गठन करने के संदर्भ में निर्णय लिया गया कि बहुत जल्द एक और बैठक का आयोजन कर ब्लाक कार्यकारिणी का गठन कर लिया जाएगा।
बैठक के दौरान विनोद कुमार मिश्र, अजय कुमार त्रिपाठी, पप्पू सिंह, कृष्ण कुमार मिश्र, विंध्यवासिनी शुक्ल, विजय कुमार दुबे, सुनील कुमार तिवारी, अरुण मालवीय, अरुण तिवारी, श्रीप्रकाश दुबे, लालकृष्ण पाठक, सुनील पांडेय, अमित दुबे, शिवम दुबे, अजय प्रकाश दुबे,किशन दुबे इत्यादि सम्मिलित रहे।
बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मुकेश पाण्डेय एवं संचालन जिला महासचिव सुशील पांडेय ने किया।
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
“Today Mirzapur“
