दलित बेटी सुमन को न्याय दिलाने के लिए आम आदमी पार्टी ने किया जिला एवं पुलिस मुख्यालय पर प्रदर्शन, 24 घंटे में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं हुआ तो आम आदमी पार्टी करेगी 2 जुलाई को विशाल प्रदर्शन
मिर्जापुर में दलित बेटियों के साथ रोजाना हो रहा अत्याचार आम आदमी पार्टी बेटियों के साथ हो रहे अत्याचार पर करेगी संघर्ष, सुनील कुमार पांडे एडवोकेट प्रदेश सचिव आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश
बेटी को न्याय दिलाने से संबोधित ज्ञापन अपर पुलिस अधीक्षक एवं अपर जिलाधिकारी भू राजस्व को सौपा
30 जून 2025 मिर्जापुर आज जनपद मिर्जापुर के थाना चुनार के बड़ागांव कि दलित बेटी सुमन के साथ 29 जून को किए गए मारपीट एवं अपमानित करने की घटना एवं थाना चुनार एवं चौकी कजरहट की चौकी इंचार्ज द्वारा आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई न करने पर आज आम आदमी पार्टी मिर्जापुर के कार्यकर्ताओं द्वारा आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव एवं अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील कुमार पांडे एडवोकेट के नेतृत्व में जिला मुख्यालय एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए दलित बेटी को न्याय देने की मांग के साथ और आरोपियों के विरुद्ध तहरीर दिया गया तथा 24 घंटे के अंदर यदि fir दर्ज नहीं किया गया तो आम आदमी पार्टी 2 जुलाई को जिला मुख्यालय पर करेगी विशाल प्रदर्शन आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव सुनील कुमार पांडे एडवोकेट द्वारा मिर्जापुर के चुनार थाना अंतर्गत स्थित बड़ा गांव की दलित बेटी सुमन के साथ 29 जून को आरोपियों द्वारा किए गए मारपीट एवं जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने की घटना को लेकर बड़ा गांव के दर्जनों महिलाओं और नागरिकों के साथ जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया और आरोपियों के विरुद्ध तहरीर अपर पुलिस अधीक्षक एवं अपर जिलाधिकारी भू राजस्व मिर्जापुर को सौप कर तत्काल कार्रवाई की मांग की गई जिस पर अपर पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर द्वारा प्रकरण में तत्काल कार्रवाई का भरोसा आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल को दिया गया प्रदर्शन को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव सुनील कुमार पांडे एडवोकेट ने कहा कि उत्तर प्रदेश में दलित बेटियों के साथ अत्याचार लगातार बढ़ता जा रहा है जिस पर आम आदमी पार्टी महिलाओं और दलित बेटियों के सम्मान के साथ खड़ी है और उनके विरुद्ध हो रहे अत्याचार अन्याय के खिलाफ संघर्ष के लिए तैयार है प्रदर्शन में अपनी व्यथा कहते हुए दलित बेटी सुमन ने कहा कि 29 जून को मेरे साथ हुई मारपीट पर थाना चुनार पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किया गया और पुलिस द्वारा हमारे परिवार के साथ ही अभद्र व्यवहार किया गया उन्होंने कहा कि हमें न्याय नहीं मिला तो मैं जिला मुख्यालय पर अनशन करूंगी प्रदर्शन में प्रमुख रूप से तारकेश्वर प्रसाद यादव एडवोकेट आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एवं अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश सेठ जिला सचिव जितेंद्र भारती विधानसभा महासचिव आम आदमी पार्टी रविंद्र कुमार महेश राजेश पिंटू राजू रेणु देवी रामपली शीला आरती रेखा अंजू इमरती मल्टी सुमन संतोष विश्वकर्मा सत्य प्रकाश प्रजापति इत्यादि इत्यादि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“