मड़िहान : गुरु पूर्णिमा की तैयारियां पूर्ण 6 जोन में बांटा गया आश्रम का परिक्षेत्र
- परमहंस आश्रम शक्तेशगढ़ में 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट है
चौकी प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं जिसमें तीन सीओ को पूरे परिक्षेत्र की कमान संभालने का दायित्व है आश्रम का परिक्षेत्र पूरा परिक्षेत्र 7 सेक्टर में विभाजित किया गया है 10 थानों के थानाअध्यक्ष 5 चौकी प्रभारी 63 सब इंस्पेक्टर 216 हेड कांस्टेबल 55 महिला कांस्टेबल 435 टी पी 75 होमगार्ड दो फायर ब्रिगेड 3 सेक्शन पीएसी तैनात एक सेक्शन पीएसी राजगढ़ तिराहा
2 सेक्शन पीएसी दुर्गा जी मोड़ डेढ़ सेक्शन पीएसी आश्रम दर्शन हाल के पास 3 सेक्शन पीएसी सिद्धनाथ की दरी डेढ़ सेक्शन पीएसी महुआरिया मोड़ पर तैनात रहेगी आश्रम के प्रथम जोन द्वार व प्रवचन स्थल, दर्शन हाल, भंडारा, आश्रम के अंदर की कुटिया हेलीपैड पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था किया गया है
राजगढ़ की तरफ से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन टेढ़िया पेट्रोल टंकी व दैत्यवीर बाबा सिद्धनाथ की दरी पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है चुनार की तरफ से आने वाली गाड़ियों को रेलवे क्रॉसिंग गोवरदहा व कोठिलवा के पास पार्किंग की व्यवस्था की गई है गोल्हनपुर की तरफ से आने वाली गाड़ियों को बाबा सिद्धनाथ इंटर कॉलेज के प्रांगण में पार्किंग की व्यवस्था है
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today Mirzapur“
