खुदरा खाद विक्रेताओं ने खाद के मुल्य के समाधान नहीं होने पर शटर गिराकर विरोध करने की दी चेतावनी
नरायनपुर(मीरजापुर खुदरा खाद विक्रेता संघ की बैठक शुक्रवार को सिंचाई डाक बंगला टेडुआ में हुई।जिसमें जमालपुर और नरायनपुर ब्लाक के दुकानदार शामिल हुए।दुकानदारों ने बताया कि यूरिया 266.5 रुपए में बेचने के लिए निर्देश है लेकिन हमें यूरिया दुकान तक ले आने में 300 रुपए पड़ता है।
वहीं डीएपी 1350 रुपए में बेचने के लिए कहा जा रहा है लेकिन डीएपी का खर्च 1480 रुपए पड़ता है।इसके अलावा टेकिंग के नाम पर हमें जिंक,सल्फर आदि भी बेचने के लिए बाध्य किया जाता है जिसको लेकर किसानों से आए दिन वाद विवाद होता रहता है।कुछ मुनाफा रखकर जब यूरिया और डीएपी बेचा जाता है तो हम दुकानदारों पर अधिक दाम पर बेचने का आरोप लगाया जाता है। साथ ही साथ दुकानदारों को नोटिस देने के साथ साथ दुकानों का लाइसेंस भी निरस्त कर दिया जाता है।ऐसी स्थिति में दुकान का संचालन करना घाटे का सौदा हो गया है। बैठक में निर्णय लिया गया कि एक सप्ताह के अन्दर जिला कृषि अधिकारी डा. अवधेश कुमार यादव से मिलकर समस्या से अवगत कराया जाएगा। यदि समस्या का समाधान नहीं होता है तो हम सभी दुकानदार अपने दुकान का शटर गिराकर सांकेतिक विरोध करेंगे।इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।
बैठक में मनोज कुमार सिंह,रवि सिंह,एवी पाठक,शमशेर सिंह,रमेश सिंह,सालिकराम सिंह,राजेश्वर सिंह,अजय सिंह,आशुतोष,अभिषेक सिंह,विजय सिंह,सर्वोदय सिंह,लक्ष्मण सिंह,यशवन्त सिंह,अनिल सिंह,चिन्तामणि आदि रहे।
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
“Today Mirzapur“