मिर्जापुर में सपा की पीडीए जनपंचायत, भाजपा पर शिक्षा से वंचित करने का आरोप
मिर्जापुर में समाजवादी पार्टी की पीडीए जनपंचायत आयोजित की गई, जिसमें भाजपा सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए गए। इस अवसर पर पूर्व सांसद और पूर्व मंत्री शंख लाल माझी ने कहा कि भाजपा सरकार छद्म राष्ट्रवाद के नाम पर पीडीए समाज को गुमराह कर रही है और लोगों को शिक्षा से वंचित कर रही है।
शिक्षा के क्षेत्र में समस्याएं
- शंख लाल माझी ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार शिक्षा के क्षेत्र में लाखों नौकरियां रिक्त पड़ी हुई हैं, लेकिन उन्हें भरने में कोई रुचि नहीं ले रही है।
- उन्होंने कहा कि कई प्राइमरी विद्यालयों का विलय कर भविष्य के नवनिहालों के साथ यह सरकार छलावा कर रही है और उनका भविष्य बर्बाद कर रही है।
भाजपा सरकार पर आरोप
- शंख लाल माझी ने कहा कि भाजपा सरकार गरीबी, बेरोजगारी हटाओं के नारे में ही उलझी हुई है और कागजी दिखावे में लगी हुई है।
- उन्होंने कहा कि यह सरकार ज्यादा देर तक नहीं चलने वाली है।
सपा की अपील
- सपा जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा कि पीडीए पंचायत के आयोजन में सपा के विचारों को हर गांव, हर घर में प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने पर जोर दिया जा रहा है।
- उन्होंने संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए 2027 में समाजवादी सरकार बनाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में उपस्थित लोग
कार्यक्रम में सोकिम अहमद, कीर्ति कोल, आदर्श यादव, शिव नरायन बिंद, सुशील सिंह, जैनेन्द्र सिंह, राम गोपाल बिंद, झल्लू यादव, रोहित शुक्ला ‘लल्लू’, भरत बिंद, रोहित बिंद, भोला यादव, सौरभ सिंह, रमाशंकर यादव, अरशद अली, कौशिक कनौजिया, राजकुमार यादव आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“