जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग की जिला अनुश्रवण समिति/टास्क फोर्स की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न
मीरजापुर 18 जुलाई 2025- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग के जिला अनुश्रवण समिति एवं टास्क फोर्स की बैठक कर मासिक समीक्षा प्रगति की गयी। बैठक में विकास खण्डवार शहरी एवं ग्रामीण संतृप्तीकरण की स्थिति, निर्माण कार्यो की स्थिति एस0आर0जी0, ए0आर0पी0 एवं डायट मेंण्टर द्वारा सपोर्टिव सुपरविजन, विद्यालयों को निपुर्ण बनाये जाने की स्थिति, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की स्थिति व मिड डे मील सहित अन्य बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने कम्पोजिट प्राथमिक विद्यालयों में सुन्दरीकरण, छात्रो के लिये शौचालय, लाइब्रेरी, पेयजल आदि व्यवस्थाओं के लिये दिये गये व्यय धनराशि की समीक्षा कर प्रगति की जानकारी ली गयी। जिलाधिकारी ने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि अपने क्षेत्रान्तर्गत 10 प्रतिशत ऐसे विद्यालयों को चिन्हित करते हुये फोटोग्राफ सहित सूूची उपलब्ध कराये जहां पर विद्यालयों के सुन्दरी करण व सुविधाए मुहैया कराने के दृष्टिगत क्या-क्या कार्य कराये गये हैं। उन्होने कहा कि इसके अतिरिक्त 10 से 15 प्रतिशत अन्य विद्यालयों का भी सुन्दरीकरण कराते हुये कार्यवाही सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी व खण्ड शिक्षा अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत विद्यालय से सम्बन्धित भूमि विवाद की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। पीएमश्री विद्यालयों के निरीक्षण में पाई गई कमियों पर विस्तृत समीक्षा कर जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि कमियों को दूर कराना सुनश्चित करें। उन्होंने कहा कि ऐसे विद्यालय जिसमें दिव्यांग शौचालय व टाइलीकरण नही हुआ है उनकी सूची बनाते हुए उपलब्ध कराएं। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में क्षेत्र पंचायत से कमियों को दुरूस्त कराएं। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में पढ़ रही छात्राओं की आभा आईडी बनवाएं एवं समय-समय पर कैम्प आयोजित कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी कराएं। उन्होंने जिन कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में हाई मास्क नही लगा है वहां पर खण्ड विकास अधिकारी हाईमास्क लगवाना सुनश्चित करें। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन बच्चों के आधार कार्ड नही बनें है विकास खण्डवार सूची बनाते हुए खण्ड विकास अधिकारी को उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी जिन बच्चों के आधार व जन्म प्रमाण पत्र नही बनें है उनका आनलाइन कराते हुए खण्ड विकास अधिकारी को उपलब्ध कराएं ताकि समयान्तर्गत उन बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र व आधार कार्ड बनवाया जा सकें। जिलाधिकारी विद्यालयों में मिड डे मील व डायनिंग शेड बनाए जाने की स्थिति के बारे में जानकारी ली जिस पर खण्ड शिक्षा अधिकारी लालगंज द्वारा सही जानकारी न दिए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए शो-काज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 छोटे लाल वर्मा, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 धर्मजीत सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी संजय बरनवाल, उपायुक्त मनरेगा बब्बन राय, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार, सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
