लालगंज में भीषण सड़क हादसा: बाइक सवार की मौत, दूसरा घायल
लालगंज, मीरजापुर में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बरौंधा चौकी के अंतर्गत आने वाले बबुरा ददरी ओवर ब्रिज पर एक बाइक पर सवार दो लोग अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गए। इस हादसे में अजय उर्फ लाला (35 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संजय उर्फ गोलू (20 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल संजय को तत्काल एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज भेजा गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें गंभीर हालत में देखते हुए ट्रामा सेंटर मिर्जापुर के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों बाइक सवार हलिया थाना क्षेत्र के बरी गांव के निवासी थे और अपने ससुराल से वापस लौट रहे थे, जहां वे एक बारात में शामिल होने गए थे ¹।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today Mirzapur“