कछवां. सबेसर गांव के पास दर्दनाक सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया।
भदोही जनपद के गोपीगंज थाना क्षेत्र से पिकअप में सवार 10 लोग चुनार से दवा लेकर वापस कछवां लौट रहे थे। उसी दौरान कछवां की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार जायलो कार अनियंत्रित होकर सामने आ गई। सबेसर गांव के पास दोनों वाहनों की जोरदार भिड़ंत हो गई।
इसी दौरान, पास से गुजर रहे मितई गांव निवासी गौरी शंकर जैसवार (71), अपनी लूना से किसी काम से जा रहे थे। जायलो की चपेट में आकर उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पिकअप सवार 10 जायलो पर सवार 4 लोग घायल हैं.
पिकअप सवार घायलों की पहचान पुष्पा सोनी, शिताबी, राजेश, मीना, इसरावती, फुलेरा देवी, नगीना देवी, सीता, रीना, निर्मला वहीं जायलो सवार घायलों की पहचान इरफान, मुशकियावन, जयबुननिशा, शाहिद सभी निवासी गोपालपुर, जौनपुर हैं
घायलों को तत्काल कछवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद 5 गंभीर घायलों को मिर्जापुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इनमें खिताबी देवी, इसरावती, पुष्पा देवी, नगीना और राजेश शामिल हैं। जायलो सवार इरफान की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे की सूचना मिलते ही कछवां थाना पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। राहत व बचाव कार्य के बाद मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। हादसे के बाद मितई गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
“Today Mirzapur“