कछवां। बाढ़ के पानी में नहाने गये दो छात्र डूबे, हुई मौत
- सीओ सदर ने मुआयना कर ग्रामीणों से किया अपील
कछवां। थाना क्षेत्र के बजहां गांव के सामने बाढ़ के पानी में नहाने गये दो छात्रों की डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बताया गया कि रविवार की सुबह करीब दस बजे 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले तीन साथी गणेश यादव (16) पुत्र रामसागर यादव निवासी प्रेम का पुरा मझवां, प्रीतम यादव (16) पुत्र जितेंद्र यादव व विशाल यादव (16) पुत्र राकेश यादव निवासी बजहां जोकि बजरडीहा गांव के सामने गंगा में आए बाढ़ में नहाने गये हुए थे। जहां गणेश व प्रीतम दोनों हाथ पकड़कर बाढ़ के पानी में नहाने के लिए जाने लगे। वही विशाल बाहर खड़ा रहा। पानी में कुछ दूर जाने पर नहाएं और दोनों हाथ पकड़कर वापस लौटने लगे तो बगल की ओर पैर फिसल जाने पर दोनों गहरे पानी में चले गये और डूब गये। यह सब घटनाक्रम पानी के बाहर खड़ा विशाल देखता रहा और कुछ समझ ही नहीं पाया। वही कुछ समय बीत जाने के बाद जब दोनों बाहर नहीं निकले तो विशाल को आभास हुआ और तैरना ना आने के कारण आसपास मदद के लिए चिल्लाने लगा। जिसकी आवाज सुनकर ग्रामीण जुटने लगे। जहां बजहां गांव का ही एक युवक पहुंचा और देर ना करते हुए युवक ने तत्काल पानी में छलांग लगा दिया। जिसे सफलता तो जरूर मिला। दोनों को बाहर निकाला लेकिन काफी देर हो चुकी थी। जहां दोनों की सांसें थम चुकी थी। जिसकी खबर सुनते ही ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित होने लगी। जहां परिजनों को सूचना दिया गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। वही सूचना पर पहुंचे कस्बा चौकी प्रभारी पुनीत गुप्ता ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटनास्थल पर पहुंचे सीओ सदर ने किया अपील
सूचना पर पहुंचे सीओ सदर अमर बहादुर ने परिजनों को सांत्वना देते हुए घटनास्थल का मुआयना किया। और तटीय इलाकों के ग्रामीणों से अपील किया कि बाढ़ के पानी से स्वयं दूर रहें और बच्चों को भी दूर रखे सुरक्षित रहें।
बाढ़ में बुझा इकलौता चिराग
वही मृतक प्रीतम यादव अपने तीन बड़ी बहनों में इकलौता छोटा भाई था। जिसके पिता गुजरात में ट्रक चलाकर परिवार का जीवनयापन करते हैं। मृतक गणेश यादव एक बड़ी बहन और दो भाईयों में बड़ा भाई था। जिसके पिता मुंबई में आटो चलाकर जीवनयापन करते थे। वही गणेश के पिता शनिवार को मुंबई ट्रेन से बैठकर रविवार को ही अपने घर पहुंचे ही थे कि घटना सुनकर अवाक रह गये।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
” Kachhwa Today Mirzapur“
