करंट की चपेट में आने से 12 वर्षीय की मौत,बहन झुलसी
मड़िहान मिर्जापुर मड़िहान थाना क्षेत्र के अमोई गांव में सोमवार की सुबह बकरी चराने गए 12 वर्षीय किशोर की करंट लगने से गंभीर रूप से झुलस भाई को बचाने की चक्कर में 20 वर्षीय बहन भी करंट की चपेट में आ गई परिजन गंभीर रूप से झुलसे किशोर को सीएचसी मड़िहान लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया मौत की खबर लगते परिजनों में कोहराम मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अमोई गांव के नटान बस्ती निवासी अमरेश का 12 वर्षीय पुत्र सुरेश प्रतिदिन की तरह सोमवार की सुबह 9 बजे बकरी चराने के लिए अन्य बच्चों के साथ गया था प्यास लगने पर पानी पीने के लिए शिवान स्थित किसान शंकर मौर्य के खेत में लगे नलकूप पर गया किसान द्वारा खेत में बोई गई फसल को जानवरों से बचाने के लिए किसान ने खेत के चारों तरफ झटका करंट का तार लगाया था लेकिन झटका की जगह उसमें विद्युत करंट प्रवाहित कर दिया था किशोर पानी पीने के लिए ज्यों ही तार के नीचे से खेत में जा रहा उसी वक्त उसके गले में तार का स्पर्श होते ही तार से चिपक गया भाई को बचाने पहुंची बड़ी बहन भी झुलस गई साथ रहे बच्चों ने मृतक किशोर के घर पहुंचकर सूचना दी मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से झुलसे सुरेश को सीएचसी मड़िहान लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी मामूली रूप से झुलसी बहन को प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति सामान्य देख घर भेज दिया। थाना प्रभारी प्रदीप सिंह का कहना है कि किशोर के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है परिजनों की तरफ से तहरीर नहीं मिली है।
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today Mirzapur“