मड़िहान : ओवरटेक करने के चक्कर में कार पलटी,तीन जख्मी
मड़िहान राजगढ़ थाना क्षेत्र के लूसा गांव के पास बुधवार की दोपहर अनियंत्रित होकर कार खेत मे पलटने से कार में सवार महिलाएं सहित तीन लोग चोटिल हो गए सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया जहां इलाज चल रहा है।
मीरजापुर शहर निवासी 60 वर्षीय श्याम लाल मोदनवाल पत्नी 55 वर्षीय देवी व 36 वर्षीय बहु सुमन देवी 38 वर्षीय पुत्र विमलेश के साथ कार में सवार होकर सोनभद्र से मिर्जापुर जा रहे थे कार को विमलेश ही चला रहा था लूसा गांव के पास कार चालक ट्रक को ओवरटेक कर रहा था इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर खेत मे पलट गई जिससे कर में सवार श्याम लाल,देवी व सुमन देवी घायल हो गयी।जबकि कर चला रहा विमलेश बाल बाल बच गया।मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई सूचना पर पहुंची पुलिस सभी घायलो को सीएचसी राजगढ़ भर्ती कराई जहा इलाज चल रहा है।
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today Mirzapur“