मड़िहान : गड्ढे में डूबने से बालक की मौत
राजगढ़ थाना क्षेत्र के बार पतेरी गांव में शुक्रवार को कीचड़ से भरे गड्ढे के पानी में डूबने से सात वर्षीय बालक की मौत हो गई पुलिस को सूचना दिए बगैर ही परिजन शव का अन्तिम संस्कार कर दिए बालक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। बार गांव निवासी सूरज का 7 वर्षीय पुत्र बृजेश गांव के अन्य बच्चों के साथ शुक्रवार की दोपहर में आम तोड़ने गया था बारिश होने से बच्चों के पैर में मिट्टी लग गई मिट्टी धोने के लिए बच्चे पानी की तलाश करने लगे गांव से लगभग सौ मीटर दूर पुराना एक गहरे कुआ में मिट्टी डालकर उसे बंद किया गया था।बारिश होने पर कुए की मिट्टी नीचे दबने से कुए के बीच में गड्ढा बन गया था जिसमें पानी इकट्ठा देख पैर धोने के लिए बृजेश गया इसी दौरान कीचड़ में फसकर नीचे जाने लगा बृजेश को कीचड़ में धंसता देख बचाने के लिए अन्य साथी भी कीचड़ में उतर कर कोशिश करने लगे लेकिन बृजेश दलदल भरे कीचड़ में दब गया जिससे उसकी मौत हो गयी बृजेश को कीचड़ में समा जाने के बाद अन्य बच्चे भागकर घर पहुंचकर परिजनों को सूचना दिए मौके पर पहुंचे परिजन बृजेश को कीचड़ से बाहर निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया पुलिस को सूचना दिए बगैर परिजन दाह संस्कार कर दिए।\
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today Mirzapur“