साला व बहनोई के बीच हुई मारपीट,बहनोई की हालत गंभीर,रेफर
मड़िहान थाना क्षेत्र के राजगढ़ गांव में गुरुवार की सुबह साले व बहनोई के बीच हुई मारपीट हो गंभीर रूप से जख्मी बहनोई गम्भीर रूप से जख्मी बहनोई को सीएचसी राजगढ़ में कराया गया बहनोई की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिए।
थाना क्षेत्र के राजगढ़ गांव निवासी 39 वर्षीय दिलीप का किसी बात को लेकर अपनी पत्नी से नाराज हो गया और बुधवार की रात पत्नी का पिटाई कर दिया।
जिससे नाराज होकर पत्नी अपने मायके वालों को फोन कर बुला लिया बहन के घर पहुंचे भाइयों को आपबीती बताई बहन के पिटाई की बात सुनकर भाई आक्रोशित हो गया गुरुवार की सुबह पूछताछ करने लगे।जिसपर विवाद बढ़ गया।विवाद बढ़ने पर साला व बहनोई के बीच जमकर मारपीट हो गई ।मारपीट में बहनोई दिलीप गम्भीर रूप से जख्मी हो गया।
जबकि नरायनपुर निवासी 30 वर्षीय साला बालेन्द्र कुमार को हल्की चोटे आयी।मौके पर पहुचे आसपास के लोग बीच बचाव किये।सूचना पर पहुंची पुलिस दोनो घायलो को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराई जहां प्राथमिक उपचार के बाद दिलीप की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया।वही बालेन्द्र को इलाज करने के बाद घर भेज दिया
इस सम्बंध में राजगढ़ थानाध्यक्ष महेंद्र पटेल ने बताया कि घरेलू विवाद में मारपीट होने से दो लोग जख्मी हो गए हैं।सूचना के आधार पर जाच की जा रही है।
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today Mirzapur“