मड़िहान : किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर का भव्य स्वागत
संत नगर थाना क्षेत्र के दीपनगर दुर्गा मंदिर परिसर में किन्नर सोमवार की देर रात अखाड़े के महामंडलेश्वर गोपी श्री महासखी व जसोदा सखी का स्वागत किया गया
महामंडलेश्वर गोपी श्री हेमलता सखी ने क्षेत्र में धर्म के प्रति जागरूकता की कमी पर चिंता जताई उन्होंने कहा कि किन्नर अखाड़ा इस क्षेत्र में लोगों को धर्म के प्रति जागरूक करने का कार्य करेगा उन्होंने धार्मिक जीवन के बारे में महत्वपूर्ण बात कही उनका कहना था की केवल धार्मिक चर्चाएं पर्याप्त नहीं है धर्म को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना आवश्यक है उन्होंने स्पष्ट किया की ईश्वर को अनुमान से नहीं बल्कि अनुभव से जाना जा सकता है
कार्यक्रम में राजेश सिंह ,रवि दुबे,शिवमूरत मौर्य,मंगला मिश्र सहित कई लोग मौजूद रहे सभी ने महामंडलेश्वर का स्वागत किया और उनके विचारों से प्रेरणा ली किन्नर अखाड़े का मुख्य उद्देश्य समाज में धार्मिक जागरूकता फैलाना है वे समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रति बद्ध है अखाड़े के प्रतिनिधियों ने आगे भी इस दिशा में काम करने की प्रतिबद्धता जताई।
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today Mirzapur“