विश्व पर्यावरण दिवस पर महाकुंभ का आयोजन, चंदन वन विश्राम गृह का जीर्णोद्धार
चंदन वन विश्राम गृह परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर महाकुंभ का आयोजन किया गया। आठ लाख के बजट से जीर्ण शीर्ण विश्राम गृह के मरम्मत एवं सुंदरीकरण के बाद विभागाध्यक्ष सुनील चौधरी ने फीता काटकर अनावरण किया।
परिसर में पवित्र त्रिवेणी पौधों की तीन प्रजातियों का रोपण किया गया, जिसमें पीपल, नीम,बरगद का पौधा शामिल था इसके अलावा उपस्थित अन्य अधिकारियों द्वारा भी पीपल, नीम आदि के पौधे लगाए गए
विभागाध्यक्ष सुनील चौधरी ने कहा कि पर्यावरण को संरक्षित करने और भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक स्वास्थ्य वातावरण एवं पर्यावरण के लिए विशेष तरह के कार्य किए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हमारी जिम्मेदारी है और हमें इसके लिए निरंतर प्रयास करना होगा आयोजन की सफलता के लिए अरविंद राज मिश्र डीएफओ मीरजापुर और एसडीओ कपिल कुमार के नेतृत्व में आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य वन संरक्षक मनीष मित्तल, मुख्य वन संरक्षक प्रयागराज एसएन मिश्रा, वन संरक्षक प्रयागराज तुलसी दास, डॉक्टर रवि कुमार वन संरक्षक वाराणसी, वन क्षेत्राधिकारी मड़िहान देवेंद्र सिंह नेगी और वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे भविष्य की योजनाएं
आयोजन के दौरान भविष्य की योजनाओं पर भी चर्चा की गई। विभागाध्यक्ष ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हमे मिलजुल कर निरंतर प्रयास करना होगा उन्होंने कहा कि विभाग इस दिशा में निरंतर काम कर रहा है और आगे भी करता रहेगा इस आयोजन से पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और वन संरक्षण के प्रयासों को मजबूत करने में मदद मिलेगी।
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today Mirzapur“