मड़िहान मिर्जापुर : पंखे से चोटिल सेवानिवृत शिक्षक की हुई मौत
थाना क्षेत्र के पटेवर गांव निवासी 75 वर्षीय सेवा निवृत शिक्षक की रविवार सुबह पंखा की चपेट में आने से गंभीर रूप से चोटिल हो गए परिजन लहुलूहान हाल में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे प्राथमिक उपचार के बाद शिक्षक की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया जहां उपचार के दौरान ट्रामा सेंटर में मौत हो गई परिजनों ने बताया कि रविवार की सुबह ट्रैक्टर के पंखे से मूंग के फसल की सफाई की जा रही थी शिक्षक सूर्य प्रताप सिंह पंखे के नजदीक आ गए सिर पर पंखा लगते वह लहुलूहान होकर जमीन पर गिर
कर तड़पने लगे परिजन उपचार के लिए सीएचसी मड़िहान लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया वाराणसी के ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई मौत की खबर लगते परिजनों में कोहराम मच गया पुलिस को सूचना दिए वगैर परिजन शव का दाह संस्कार कर दिए।
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today Mirzapur“