मड़िहान : वध के लिए जा रही भैसों से भरी पिकअप पलटी
राजगढ़ थाना क्षेत्र के विशनपुरा गांव के पास रविवार की रात वध के लिए जा रही भैस लदी पिकअप पलट गई वाहन पलटने के बाद पशु तस्कर मौके से फरार हो गए सड़क में पिकअप पलटने से दोनो तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गयी सूचना पर पहुंची पुलिस जाम खुलवाई व भैसों को थाने ले गयी।
रविवार को पिकअप में चार भैस लादकर वध के लिए करमा की तरफ से राजगढ़ की तरफ जा रहे थे जैसे ही बिशनपुरा गांव के पास पहुंचे थे तभी भैंस से भरी पिकअप नियंत्रित होकर मुख्य मार्ग पर बीचो-बीच पलट गई जिससे पिकअप में लदी भैंस चोटिल हो गई पिकअप में सवार दो पशु तस्कर मौके से फरार हो गए मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई सड़क के बीचो-बीच पिकअप पलटने से मिर्जापुर सोनभद्र मार्ग बाधित हो गया जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस पिकअप को हटवा कर जाम खुलवाया व वध के लिए जा रही, भैंसों को राजगढ़ थाने ले गए इस संबंध में राजगढ़ थानाध्यक्ष महेंद्र पटेल ने बताया कि वध के लिए जा रही पिकअप में चार भैंस पकड़ी गई है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today Mirzapur“